नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन दाखिले के आखिरी दिन प्रदेश के जिला कार्यालयों में मेयर, अध्यक्ष और वार्ड प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। रायपुर में भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ रैली की शक्ल में नामांकन दाखिल किया। इससे परे कांग्रेस प्रत्याशियों ने अलग-अलग नामांकन दाखिल किया। यह पहला मौका था जब कांग्रेस की कोई रैली भी नहीं निकली।
रायपुर नगर निगम वार्ड प्रत्याशियों की कांग्रेस की सूची तडक़े जारी हुई थी। इसलिए रैली आदि की तैयारियों के लिए कोई समय नहीं था। रायपुर नगर निगम की मेयर प्रत्याशी श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे ने अपने पति प्रमोद दुबे, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर गिनती के नेता ही मौजूद थे।
दूसरी तरफ, भाजपा ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया, और मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने सभी 70 वार्ड प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले से पहले मीनल चौबे ने तीनों विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, और पुरन्दर मिश्रा के साथ सीएम हाऊस जाकर सीएम विष्णु देव साय का आशीर्वाद लिया।
साय ने कहा कि नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इनमें चुनाव होने जा रहे हैं।
बड़े ही सौभाग्य की बात है कि रायपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे और 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं सभी को शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे को नगर निगम में पार्षद सहित नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने का लंबा अनुभव है इसका लाभ अवश्य मिलेगा।
साय ने भाजपा प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी, और फिर नामांकन रैली निकली। यह रैली एकात्म परिसर से निकलकर कलेक्टोरेट परिसर पहुंची, और नामांकन दाखिल किया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल, तीनों विधायक मीनल के साथ रथ पर सवार थे।
तीन बार मौका मिलने पर भी कुछ नहीं कर पाई कांग्रेस-मीनल चौबे
भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर की जनता ने नगर निगम में तीन बार कांग्रेस का कार्यकाल देखा है भ्रष्टाचार और कुशासन का पर्याय बन कर रह गए थे। इस बार जनता विकास की संभावनाएं भारतीय जनता पार्टी में देख रही है मोदी जी की गारंटी पूरी हुई यह इस बात का प्रमाण है निश्चित तौर पर जनादेश भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक वर्ष की उपलब्धि लेकर जनता के बीच जाएंगे। राज्य सरकार के साथ- साथ नगरीय निकाय में भी मिलकर काम करेंगे और स्वच्छ और विकसित रायपुर बनाकर एक नयी पहचान दिलाएंगे।