इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजिउन
हाजी सुफी सैय्यद जुनैद साहब, संजय नगर, रायपुर वाले का इन्तेकाल हो गया है , जो सैय्यद सूफी ओवैस के वालिद और डॉक्टर सैय्यद इरफान के चाचा
।
तारीख- 22 दिसम्बर 2025, दिन – (सोमवार)
वक्त – रात 9:30 बजे
मैय्यत इनके मकान :- संजय नगर अमीन किराना स्टोर के सामने गली , रायपुर से मौदहापारा कब्रस्तान ले जायेगे।
जनाज़े की नमाज़ – मौदहापारा कब्रस्तान में अदा की जाएगी ।
अल्लाह अपने हबीब पाक के सदके तुफैल मरहूमिन की मगफिरत फरमाए घर वालों का सब्र करने की तौफीक दें । आमीन ।
घर वालो का नंबर – 7999512757, 9770689876
