इजराइल और ईरान के बीच 13 जून से युद्ध चल रहा है। इस बीच रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजराइल को समझौता कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके हस्तक्षेप से कई संघर्षरत देशों के बीच शांति आई है लेकिन उन्हें ‘इसका श्रेय कभी नहीं मिला।’
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए व्यापार का सहारा लेने के अपने दावे को भी दोहराया था। आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम समझौते को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा है कि दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य डीजीएमओ के बीच सीधी बातचीत के बाद यह समझौता हुआ है।
किसी चीज का श्रेय नहीं मिलता- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में सर्बिया-कोसोवो, मिस्र और इथियोपिया जैसे देशों के बीच एक समय में हुए मुद्दों पर ‘शांति’ का हवाला देते हुए कहा कि वह ‘बहुत कुछ’ करते हैं और उन्हें कभी किसी चीज का श्रेय नहीं मिलता।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ईरान और इजरायल को एक समझौता करना चाहिए और वे ऐसा करेंगे। जैसा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के साथ किया था, उस मामले में दोनों देशों के नेताओं के साथ अमेरिका के साथ व्यापार का हवाला देकर बातचीत में तर्क, सद्भाव और विवेक लाया गया था, जो त्वरित निर्णय लेने और युद्ध को रोकने में सक्षम थे!’