इन्ना लिल्लाहे वा इन्ना इलैहे राजिउन
मुकीम खान, मोटर मिस्त्री, मौदहापारा वाले का इंतकाल हो गया है
भोंदू भाई के बड़े भाई
नाशिर खान (अन्नू), फिरोज खान, हारून खान के वालिद
तारीख – 5 दिसम्बर 2025, जुमा, वक्त – बाद नमाज असर (4 बजे)
मय्यत – इनके मकान मौदहापारा रायपुर से मौदहापारा कब्रस्तान ले जायेगें।
जनाजे की नमाज – मौदहापारा कब्रस्तान में अदा की जायेगी ।
अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं घर वालों को सब्र अता फरमाए “आमीन”
घर वालों का नंबर
नाशिर खान (अन्नू) 7509880786
फिरोज खान 9425291912
हारून खान 9301087039
