मनोरंजन

‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, ‘केसरी 2’, ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ पीछे

अजय देवगन की ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 12वें दिन भी फिल्म की कमाई में कोई गिरावट नहीं दिखी। वहीं अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और साउथ की दो बड़ी फिल्में ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ अब भी संघर्ष कर रही हैं।

125 करोड़ क्लब में ‘रेड 2’, जल्द पार करेगी 150 करोड़ का आंकड़ा
सोमवार को ‘रेड 2’ ने 5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 125.75 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने रविवार को 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपने लागत से कहीं ज्यादा कमा चुकी है। मौजूदा हालात को देखते हुए ‘रेड 2’ का 150 करोड़ क्लब में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

‘केसरी 2’ अब भी 100 करोड़ से दूर
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 70 लाख रुपये की कमाई की। इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 87.50 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। बावजूद इसके, यह फिल्म अब तक 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो सकी है।

साउथ की फिल्मों ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ का हाल
नानी स्टारर तेलुगु फिल्म ‘हिट 3’ ने सोमवार को सिर्फ 8 लाख रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 72.48 करोड़ रुपये हुआ। वहीं सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ ने सोमवार को 61 लाख की कमाई के साथ अब तक कुल 58.01 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

जहां ‘रेड 2’ तेजी से 150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है, वहीं ‘केसरी 2’, ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। आने वाले हफ्तों में कोई बड़ी रिलीज न होने के चलते ‘रेड 2’ को फायदा मिलता रहेगा।

Source Link

Related posts

Netflix देखने वालों को झटका, 2 जून से बंद हो जाएगी ये सर्विस

सोनू सूद को मिलेगा ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड

पुष्पा-2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ 598.90 करोड़, हिंदी में 205 करोड़ कमाई कर जवान और एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ा

Leave a Comment

error: Content is protected !!