सामाजिक

गरीब नवाज़ मस्जिद, संजय नगर रायपुर का मुतवल्ली चुनाव इन दिनों अपने उरूज पर

रायपुर। गरीब नवाज़ मस्जिद, संजय नगर रायपुर का चुनाव इन दिनों अपने उरूज पर है। जमातियों और मोहल्लेवासियों में उत्सुकता का माहौल देखने को मिल रहा है। बुज़ुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी इस चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं ।

मोहल्लेवासियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस बार मस्जिद चुनाव में वे परिवर्तन चाहते हैं । मुतवल्ली पद के योग्य दावेदार सैय्यद मोहम्मद अली (भोला भाई) को लेकर लोगों में सकारात्मक माहौल बनता दिखाई दे रहा है ।

इस चुनाव में संजय नगर, आर.डी.ए. कॉलोनी, सैलानी नगर, छत्तीसगढ़ नगर, घरम नगर और हसन कॉलोनी के मतदाता ही कर सकेंगे ।

सैय्यद मोहम्मद अली ( भोला भाई ) हज़रत गरीब नवाज़ मस्जिद जमातियों की पहली पसंद के रूप में उभर रहे हैं ।

खिदमत के साथ – साथ उन्होंने उर्दू/ अरबी शिक्षा / तालिम ( एजुकेशन ) पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है। सभी को साथ लेकर चलने की सोच रखने वाले भोला भाई घर–घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और दुआएं हासिल कर रहे हैं।

अब देखना यह है कि इस चुनाव में जमातीं और मोहल्ले के लोग किसे अपनी दुआओं से नवाज़ेंगे और मस्जिद की खिदमत किसके हवाले करेंगे ।

🌴 चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण सूचना

तारीख : 23 नवम्बर 2025
बरोज : इतवार
वक्त : सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
मुकाम : हज़रत ग़रीब नवाज़ ईदगाह, संजय नगर, रायपुर

Related posts

अस्पताल वाले बाबा का सालाना उर्स पाक आज से शुरू

हुजूर गरीब नवाज़ सरकार 814 उर्स के मुबारक मौके पर जायरीने के लिए नियाज़ (आम लंगर) का ख़ास इंतेज़ाम अजमेर शरीफ में

छत्तीसगढ़ की सरजमीन में पहली बार हज़रत की आमद

Leave a Comment

error: Content is protected !!