छत्तीसगढ़

धुरंधर के साथ सलमान खान का एंट्री पैक, दर्शकों को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

धुरंधर ही नहीं, 2025 में सलमान खान भी मचाएंगे धमाल, ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर इस तारीख को होगा रिलीज — सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की तैयारी में हैं और उनकी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है।

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और एडिटिंग अंतिम चरण में बताई जा रही है, वहीं मेकर्स इसी महीने फिल्म का टीजर रिलीज करने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि सलमान खान के 27 दिसंबर को 60वें जन्मदिन के मौके पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर जारी किया जा सकता है, जो फैंस के लिए खास तोहफा होगा।

यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है, जिसमें सलमान खान 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में हैं और इसकी ज्यादातर शूटिंग लद्दाख में की गई है।पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष झेल रहे सलमान खान के लिए ‘बैटल ऑफ गलवान’ को बड़े कमबैक के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि फिल्म की रिलीज जनवरी 2025 में होने की संभावना है।

Source link

Related posts

नई शिक्षा नीति सिलेबस अभी तक स्कूलों में नहीं पहुंचा, शिक्षक क्या पढ़ाएंगे

छत्तीसगढ़ में ED का एक्शन, रायपुर और बिलासपुर में इन कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा

बस्तर में धान खरीदी की शुरुआत, मंत्री कश्यप ने किया पल्ली केंद्र का निरीक्षण

Leave a Comment

error: Content is protected !!