मुंबई में एक ऑटो-रिक्शा चालक को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए बीजेपी विधायक पराग शाह ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘ग़ुस्से में उनका हाथ रिक्शा चालक पर उठ गया’.
पराग शाह मुंबई के घाटकोपर पूर्व से विधायक हैं. ऑटो-रिक्शा चालक को थप्पड़ मारने का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
पराग शाह ने बताया कि दो दिन पहले घाटकोपर में एक आंदोलन निकाला गया था. घाटकोपर में फेरी वाले, स्कूटर वाले और ऑटो-रिक्शा की वजह से समस्याएं हो रही हैं और महिला, बुज़ुर्ग और बच्चों को सड़क पर निकलने में दिक्कत हो रही है.
बीजेपी विधायक का कहना है कि वह आम लोगों को ट्रैफ़िक को लेकर समझा रहे थे. इसी दौरान एक रिक्शा रॉन्ग साइड से आ रहा था, उसे इशारे से रोकने के लिए भी कहा, लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं था.
उन्होंने बताया, “रिक्शा की स्पीड एक्सप्रेसवे पर रेसिंग कार चलाने जैसी थी. उस रिक्शे को सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर रोका. रिक्शा में बैठी हुईं महिला यात्री ने कहा कि उन्होंने भी रिक्शा धीरे चलाने को कहा, ग़लत साइड से चलाने पर भी रोका, लेकिन ड्राइवर ने नहीं सुना.”
पराग शाह के मुताबिक़, “रिक्शा चालक को समझाने के बाद भी उसे अपनी ग़लती का कोई अहसास नहीं था. हां, उसे मारना नहीं चाहिए था, ये मैं भी मानता हूं. ग़ुस्से में एक हाथ उठ गया.”
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो दिखाया जा रहा वह ‘मॉर्फ़्ड’ है. उस वक्त पुलिस भी मौजूद थी.
इमेज कैप्शन,पराग शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह ऑटो-रिक्शा चालक को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं
इस मामले में विपक्ष हमलावर है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस मामले में मीडिया ने ‘बहुत कम’ दिखाया है. उनका कहना है कि अगर किसी दूसरे पक्ष का यह मामला होता तो उसे ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ दिखाया जाता.
उन्होंने कहा, “किसी पर भी हाथ उठाना गुनाह है. खुद की सरकार होते हुए भी इतना फ्रस्टेशन हो, तो यही दिखाता है कि इनकी सरकार कुछ काम नहीं कर रही.”
