धमतरी जिले में बीते दिन हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इन घटनाओं में एक हेडमास्टर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को वरदान एंबुलेंस टीम ने समय पर प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया।
पहला हादसा गागरा पुल के पास हुआ, जहां कोटगांव के हेडमास्टर हेमंत नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। वे संबलपुर में नहवान कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे में सरिता नेताम, दिलेश्वर कोसले और जामिनी कंवर घायल हुए। हेमंत नेताम की मौत से शिक्षकीय समाज में शोक फैल गया।
दूसरी दुर्घटना गंगरेल डेम के शीतला मंदिर के पास हुई, जहां एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थर से टकरा गया। उसे गंभीर चोटें आईं और पैर फ्रैक्चर हो गया।
तीसरा हादसा सोरिद पुल के पास हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग को अंबेडकर चौक से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
सभी मामलों में वरदान एंबुलेंस की त्वरित कार्रवाई से घायलों की जान बचाने में मदद मिली। प्रशासन ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
