छत्तीसगढ़

राजनांदगांव के तीन बड़े कारोबारी के घर और दुकानों में ACB-EOW का छापा

राजनांदगांव शहर में बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो-आर्थिक अपराध अन्वेषण की संयुक्त टीम ने 3 बड़े कारोबारियों के घर छापा मारा। एसीबी-ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से व्यापारिक जगत में खलबली मच गई।  राजधानी रायपुर से पहुंची दो दर्जन से ज्यादा अफसरों की टीम शहर के प्रमुख व्यापारिक मार्ग में स्थित भंसाली और अग्रवाल  के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इसके अलावा शहर के रिहायशी एक कालोनी में नाहटा परिवार के घर भी जांच के लिए टीम पहुंची।

बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई डीएमएफ फंड घोटाले से जुड़ा हुआ है। राजनांदगांव के एक तत्कालिन कलेक्टर के करीबी माने जाने वाले व्यापारी के घर टीम ने जांच करने के उद्देश्य से कार्रवाई की।

इसके अलावा जिन व्यापारियों के घर सरकार की जांच एजेंसी ने धावा बोला, उनका संबंध डीएमएफ घोटाले से जुड़ा होना बताया जा रहा है। 10 अलग-अलग गाडिय़ों से अधिकारी पहुंचे। तीनों व्यापारियों के घर और ऑफिस में लंबी छानबीन की। शहर के भारत माता चौक स्थित एक एजेंसी में भी अफसरों ने रिकॉर्ड खंगाले।

इस कार्रवाई में एक बार फिर डीएमएफ घोटाले में तत्कालीन अफसरों की संलिप्तता को उजागर किया है। डीएमएफ फंड के जरिये सरकारी सप्लाई में बड़ी वित्तीय अनियिमतता और कमीशन के लेनदेन को लेकर भी एजेंसी ने व्यापारियों के घर दबिश दी। टीम ने फिलहाल सरकारी सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों और वित्तीय रिकार्ड की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि डीएमएफ फंड घोटाले के चलते कई अफसर जेल में है। राजनंादगांव में हुई छापामार कार्रवाई को एक महिला अफसर के बयान के आधार पर मिली जानकारी से जोड़ा जा रहा है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अफसरों की जांच जारी थी।

Source Link

Related posts

SIR समय सीमा बढ़ी : अब 4 दिसंबर नहीं, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म

प्रधानमंत्री मोदी ने न‌ए छत्तीसगढ़ विधानसभा का उद्घाटन किया

बस्तर में धान खरीदी की शुरुआत, मंत्री कश्यप ने किया पल्ली केंद्र का निरीक्षण

Leave a Comment

error: Content is protected !!