बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में सूने मकानों को निशाना बनाकर की जा रही चोरियों के तीन मामलों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए निगरानी बदमाश समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह पर अंकुश लगा है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सकरी बटालियन क्षेत्र में रहने वाले शिवकुमार ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि संबलपुर स्थित नारायणी होम्स कॉलोनी के दो सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा अप्रैल महीने में साईं नेचर सिटी कॉलोनी में भी इसी तरह एक सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई थी, जहां से करीब 15 हजार रुपये नकद पार कर दिए गए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सकरी पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि क्षेत्र का निगरानी बदमाश मोनू प्रजापति (24) इन वारदातों में शामिल हो सकता है, क्योंकि उसकी गतिविधियां लंबे समय से संदिग्ध पाई जा रही थीं। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा। इसके बाद मोनू को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथी महेंद्र साहू (39) के साथ मिलकर तीनों सूने मकानों में चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे पहले इलाके की रेकी करते थे और मकान सूना मिलने पर ताला तोड़कर नकदी पर हाथ साफ करते थे। चोरी से प्राप्त रकम को दोनों ने खाने-पीने और अन्य शौक पूरे करने में खर्च कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त औजार भी जब्त किए हैं। सीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, खासकर मोनू प्रजापति निगरानी बदमाश के रूप में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

The post सूने मकानों में चोरी करने वाले निगरानी बदमाश समेत दो आरोपी गिरफ्तार first appeared on CBN 36.

