बिलासपुर

सरकारी स्कूल में आवारा कुत्ते का आतंक, चार बच्चे हुए घायल

बिलासपुर । पीएमश्री स्कूल खमतराई के बाद अब सकरी क्षेत्र के एक और सरकारी स्कूल में आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। सकरी माध्यमिक विद्यालय में घुसे एक आवारा कुत्ते ने चार मासूम बच्चों को काटकर घायल कर दिया। अचानक हुए इस हमले से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को कुत्ते के चंगुल से बचाया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता स्कूल परिसर में घुस आया और आठवीं कक्षा की छात्रा मोना यादव (पिता नवल यादव) के पैरों में दांत गड़ा दिए। इसके बाद यादव मोहल्ला निवासी तमन्ना साहू और सूरज पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते की आक्रामकता देख शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसी बीच गांव नवदा से मामा के घर आए एक अन्य बच्चे को भी कुत्ते ने काट लिया।

कुत्ते के हमले में घायल तीन बच्चों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि एक बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों का इलाज जारी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पीएमश्री स्कूल खमतराई में भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है, जहां आवारा कुत्ते ने एक छात्र को काट लिया था। छात्र को बचाने आई दो शिक्षिकाओं को भी कुत्ते ने काट लिया था। इस घटना में एक शिक्षिका के पैर का मांस तक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग पहले ही स्कूल परिसरों के आसपास आवारा कुत्तों की जानकारी देने के निर्देश जारी कर चुका है। इसके बाद बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने स्कूलों की बाउंड्रीवाल की स्थिति जानने के लिए प्राचार्यों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद स्कूल परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Source Link

Related posts

सूने मकानों में चोरी करने वाले निगरानी बदमाश समेत दो आरोपी गिरफ्तार

कार की खिड़की से बाहर निकलकर मचाया उत्पात, पुलिस ने जब्त की 18 गाड़ियां

कार का दरवाज़ा खुलते ही टकराई बाइक, हादसे में एक की मौत

Leave a Comment

error: Content is protected !!