मनोरंजन

Netflix देखने वालों को झटका, 2 जून से बंद हो जाएगी ये सर्विस

आप भी अगर Netflix देखते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, कंपनी ने इस बात को साफ कर दिया है कि पुराने Amazon Fire TV Stick चलाने वालों के लिए अब कंपनी सपोर्ट बंद करने वाली है. नेटफ्लिक्स अब फर्स्ट जेनरेशन फायर वाले फायर टीवी डिवाइस पर 2 जून 2025 से काम करना बंद कर देगा I

एडवांस वीडियो फॉर्मेट्स में हो रहे बदलाव की वजह से नेटफ्लिक्स को ये निर्णय लेना पड़ा है. कंपनी AV1 को रोलआउट कर रही है, ये हाई एफिशिएंसी कोडेक है जो कम डेटा का इस्तेमाल करते हुए बेहतर वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है. दुख की बात यहां ये है कि फर्स्ट जेनरेशन फायर टीवी डिवाइस AV1 को सपोर्ट नहीं करता है.

इन लोगों पर पड़ेगा असर

नेटफ्लिक्स के इस निर्णय का असर Amazon Fire TV (2014), ऐलेक्सा वॉयस रिमोट (2016) के साथ Fire TV Stick और Fire TV Stick (2014) इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर पड़ेगा. ये सभी डिवाइस पुरानी हो चुकी हैं और मॉर्डन स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म की जरूरतों को पूरा नहीं करते हैं. नेटफ्लिक्स का ये निर्णय इस वजह से चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि अमेजन ने भी कई साल पहले इन मॉडल्स के लिए सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी पैच अपडेट देना बंद कर दिया था.

अब क्या?

बेशक नेटफ्लिक्स का ये फैसला आप लोगों को निराश कर सकता है लेकिन असल में अब खुद को अपग्रेड करने का टाइम आ गया है. नई तकनीक के साथ फास्ट स्ट्रीमिंग और बेहतर फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलेगा.

आपका टीवी अगर स्मार्ट नहीं है और आप भी अगर पुराने फर्स्ट जेनरेशन फायर टीवी स्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप खुद को Fire TV Stick 4K में अपग्रेड कर सकते हैं. इस फायर टीवी TV Stick को खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 5999 रुपए में बेचा जा रहा है लेकिन ध्यान दें कि कीमत में बदलाव कभी भी हो सकता है.

Source Link

Related posts

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी

सिकंदर का गाना जोहरा जबीं रिलीज़ : सलमान खान-रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री ने फैंस को किया इंप्रेस, देखें वीडियो

पुष्पा-2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ 598.90 करोड़, हिंदी में 205 करोड़ कमाई कर जवान और एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ा

Leave a Comment

error: Content is protected !!