रिज़वान खान राजातालाब ,रायपुर वाले का इंतेकाल हो गया है ।
इब्राहिम खान ,के बड़े साहबज़ादे ( बेटे ) , फ़ैज़ान खान के बड़े भाई नूरानी चौक ,राजातालाब वाले का इन्तेकाल हो गया है ।
मय्यत – तारीख – 16 अक्टूबर 2025 दिन – जुमेरात ( गुरुवार ) बाद नमाज़ जोहर
मैय्यत इनके मकान नूरानी चौक, राजातालाब रायपुर से मौदहापारा कब्रस्तान ले जाया जायेगे ।
जनाजे की नमाज मौदहापारा कब्रस्तान , में अदा की जायेगी ।
अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं घर वालों को सब्र अता फरमाए “आमीन
घर वालों का नंबर – 9827407890
