लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सऊदी अरब एयरलाइंस का एक विमान लैंड करते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, लैंडिंग के दौरान विमान के पहियों से चिंगारी और धुआं निकलने लगा।
पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी। एयरपोर्ट की अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का छिड़काव किया। पूरी स्थिति पर काबू पाने में 20 मिनट का समय लगा।
विमान के पहिए से क्यों निकली चिंगारी?
सूत्रों के मुताबिक, विमान की लैंडिंग के दौरान पायलट ने इसके पहिए निकालकर विमान को रनवे पर उतारा। तभी बाएं पहिए में खराबी आ गई।
बताया जा रहा है कि हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक लीकेज की वजह से यह खराबी आई। इसकी वजह से पहिए के पास चिंगारी निकली, जिससे अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई।
