दुर्ग। दुर्ग पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने म्युल अकाउंट होल्डर व सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से 78 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक और 16 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर 2025 को थाना पद्मनाभपुर में एक प्रार्थी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मोबाइल दुकान में कार्यरत अमित मिश्रा के माध्यम से लोकेश जाधव उर्फ लक्की से पहचान हुई। कुछ माह पूर्व लोकेश जाधव ने बाहर से पैसा आने का हवाला देते हुए अपने भाई के नाम पर बैंक खाता न होने की बात कही और खाते के उपयोग के बदले 20 हजार रुपये का प्रलोभन दिया।
प्रलोभन में आकर प्रार्थी ने एक्सिस बैंक महाराजा चौक शाखा एवं आईडीबीआई बैंक कुम्हारी शाखा का खाता आरोपी को सौंप दिया। कुछ समय बाद आईडीबीआई बैंक खाता फ्रीज होने पर प्रार्थी को संदेह हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी लोकेश जाधव की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के कल्याण भागने की फिराक में है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्ग बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अन्य व्यक्तियों के 33 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, 15 चेकबुक, 9 पासबुक और 12 सिम कार्ड बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपी ने अपने बड़े भाई टवन कुमार जाधव के साथ मिलकर म्युल अकाउंट सप्लाई करने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने प्रगति मैदान बोरसी स्थित टवन जाधव के घर दबिश दी, जहां से 28 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, 8 चेकबुक, 8 पासबुक और 4 सिम कार्ड जब्त किए गए।
आगे की जांच में इस नेटवर्क से जुड़े तीन अन्य आरोपियों — विनय सिंह सेंगर, राजू गायकवाड़ एवं अमित मिश्रा — को भी गिरफ्तार किया गया।
जप्त सामग्री (कुल):
78 एटीएम/क्रेडिट कार्ड
21 चेकबुक
18 पासबुक
16 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड
आरोपियों के नाम:
लोकेश जाधव (35 वर्ष), निवासी प्रगति मैदान, बोरसी
टवन कुमार जाधव (37 वर्ष), निवासी प्रगति मैदान, बोरसी
विनय सिंह सेंगर (23 वर्ष), निवासी हुडको, भिलाई
राजू गायकवाड़ (24 वर्ष), निवासी रेसने आवास, नेहरू नगर
अमित मिश्रा (30 वर्ष), निवासी हुडको, भिलाई (हॉस्पिटल सेक्टर)
आरोपियों के विरुद्ध थाना पद्मनाभपुर में अपराध क्रमांक 566/25 के तहत धारा 317(4), 319(2), 61, 42(2), 42(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
