‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के एक मंत्री ने विवादित बयान दे डाला है। मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी को ‘पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन’ बता डाला। उनके इस बयान के बाद देश की सियासत तो गर्म है ही, साथ ही साथ अब आम नागरिक भी उन्हें निशाने पर लेकर जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान जमकर वायरल भी हो रहा है।
दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह महू विधानसभा के मानपुर की पंचायत में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जिन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही उनकी ऐसी तैसी कराई।
विजय शाह ने कहा, “पीएम मोदी ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे आतंकी अपने घर में बैठे थे और उनकी ऐसी-तैसी कर दी गई ये सिर्फ 56 इंच के सीने वाला ही कर सकता है” विजय शाह ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हम सुरक्षित हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स मंत्री के बयान की आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विजय शाह की जुबान से अभद्र शब्द निकले हैं। 2013 के विधानसभा चुनावों से पहले 14 अप्रैल को उन्होंने झाबुआ में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया था।
तब उन्होंने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर डबल मीनिंग टिप्पणी की थी। इस बयान ने न केवल उनकी छवि को धूमिल किया, बल्कि पार्टी की भी किरकिरी कराई।
