छत्तीसगढ़रायपुर

झाड़-फूंक के बहाने लाखों की ठगी : आरोपी ज्वेलरी-नगदी लेकर फरार

राजधानी रायपुर में एक बार फिर झाड़-फूंक के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। राखी थाना क्षेत्र के बेंद्री गांव में एक व्यक्ति ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर परिवार से लाखों रुपये के गहने और नकदी ठग लिए। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को उसका ससुर तुका राम साहू अपने घर एक मेहमान को लेकर आया और परिचय कराया कि यह उसका रिश्तेदार भांजा है। घरवालों ने सम्मान स्वरूप उसके पैर छुए। इसी दौरान आरोपी ने कहा कि बहू ओम कुमारी साहू की तबीयत बहुत खराब है और अगर जल्द इलाज नहीं किया गया तो हालत बिगड़ जाएगी। उसने झाड़-फूंक के जरिए इलाज करने की बात कही।

इसके बाद आरोपी बहू के कमरे में गया और झाड़-फूंक का बहाना बनाकर घर में रखे सोने के जेवर निकलवाए। उसने सास-बहू दोनों को एक-दूसरे से बात न करने की हिदायत दी और पूजा-पाठ करने के बहाने जेवर और 12,000 रुपये नगद को एक रूमाल में बांधकर ले गया। आरोपी ने कहा कि वह गांव के बाहर पूजा कर लौट आएगा, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया।

आरोपी गुलबंद, टापस, मंगलसूत्र, डोंडा माला, अंगूठी, कान की बाली (इयररिंग) और नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने 7 नवंबर को आरोपी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उन्होंने राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Source Link

 

Related posts

भारतमाला परियोजना घोटाला : तीन पटवारी गिरफ्तार

पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन: दण्डकारण्य के 210 माओवादी कैडर लौटे समाज की मुख्यधारा में

चीन, रूस, ईरान ने दक्षिण अफ्रीका में शुरू किया नौसैनिक युद्धाभ्यास

Leave a Comment

error: Content is protected !!