अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारत सरकार ने देशभर के एंड्रॉयड यूजर्स को एक अहम चेतावनी जारी की है। चेतावनी के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ फाइनेंशियल ऐप्स फर्जी हैं और इन्हें यूजर्स की वित्तीय जानकारी चुराने के इरादे से बनाया गया है।
ये ऐप्स न सिर्फ आपकी प्राइवेसी और डेटा के लिए खतरा हैं, बल्कि आपकी जमा पूंजी भी खतरे में पड़ सकती है।
यह चेतावनी भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले “भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C)” के आधिकारिक हैंडल “साइबर दोस्त” द्वारा जारी की गई है।
हैंडल ने एक्स पर लिखा, “‘डाउनलोड’ पर टैप करने से पहले दो बार सोचें। कुछ ऐप सिर्फ़ फ़र्जी नहीं हैं – वे आपके डेटा, पैसे और निजता के लिए ख़तरा पैदा करते हैं। इनमें से कई ऐप विदेशी संस्थाओं से जुड़े पाए गए हैं। ऐप की प्रामाणिकता की जाँच करें और RBI द्वारा सत्यापित लोन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करें।”
Cyber Dost द्वारा बताए गए खतरनाक ऐप्स की लिस्ट
- Invoicer Experts
- Loan Raina – Instant Loan Online
- Gupta Credit – Safe and Handy
- GranetSwift
- LoanQ | Financial Calculator
- CreditEdge
- Ultimate Lend
- SmartRich Pro
- CreditLens
- Cash Loan – EMI Calculator
