छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

वक्फ संपत्तियों और कौशल विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले डॉ. सलीम राज

वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और अल्पसंख्यक युवाओं के कौशल विकास पर हुई अहम चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री किरेन रिजिजू से सौजन्य भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और मुस्लिम युवाओं के कौशल विकास से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

डॉ. सलीम राज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री रिजिजू को वक्फ बोर्ड से जुड़े विषयों की जानकारी दी गई। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों की जानकारी को ‘उम्मीद पोर्टल’ पर अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब तक 95 प्रतिशत से अधिक संपत्तियों का डेटा पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इस पहल से वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन सुनिश्चित होगा और समाज को इनसे अधिक लाभ प्राप्त होगा। भेंट के दौरान वक्फ संपत्तियों के संरक्षण, संवर्धन और उनके बेहतर उपयोग के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर समन्वय की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त मुस्लिम युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना पर भी केंद्रीय मंत्री ने सहमति दी।

Related posts

सरजू बांधा श्मशान घाट में बाउंड्री वॉल, दाह संस्कार शेड, सौंदर्यीकरण एवं विद्युत पोल लगवाने महापौर को ज्ञापन सौंपा

CM विष्णुदेव साय ने रायपुर साहित्य उत्सव की वेबसाइट का लोकार्पण किया

मोवा ब्रिज में हादसा : आपस में टकराई दो तेज रफ्तार कारें, तीन युवकों की हालत गंभीर

Leave a Comment

error: Content is protected !!