राजनीति

रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति विवाद : कांग्रेस पार्षदों ने वापस लिया इस्तीफा

रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस पार्षद दल में चल रहा विवाद सुलझ गया है। आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के विरोध में पार्टी छोड़ने वाले पांच कांग्रेस पार्षदों ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर इन पार्षदों ने भरोसा दिलाया है कि वे पार्टी की नीतियों का पालन करेंगे। हालांकि आकाश तिवारी के नेता प्रतिपक्ष बने रहने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की घोषणा की थी और बाद में पीसीसी ने इस पद के लिए आकाश तिवारी के चयन की घोषणा की थी।

इस घटना के बाद निर्दलीय पार्षद आकाश तिवारी को पार्टी में लाने और उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के विरोध में पांच कांग्रेस पार्षदों संदीप साहू, जयश्री नायक, रेणु जयंत साहू, दीप साहू और रोनिता जगत ने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद तिवारी के साथ पार्टी में सिर्फ दो पार्षद ही बचे थे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस विवाद को सुलझाने के लिए पूर्व विधायक लेखराम साहू की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने इस्तीफा देने वाले पांचों पार्षदों के साथ बैठक कर उनकी बात सुनी। इसके बाद पांचों पार्षदों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की। उनसे चर्चा के बाद सभी ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए।

क्या आकाश तिवारी पद पर बने रहेंगे..?

पार्षदों के इस्तीफे वापस लेने के बाद अब खबर आ रही है कि आकाश तिवारी नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहेंगे। लेकिन जब इस संबंध में टीआरपी न्यूज ने शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि पांचों पार्षदों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं, लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि आकाश तिवारी पद पर बने रहेंगे या नहीं।

वहीं इस संबंध में पूर्व विधायक लेखराम साहू का पक्ष भी जाना गया। उन्होंने कहा कि कमेटी ने अभी अपनी रिपोर्ट नहीं दी है, और फिलहाल आकाश तिवारी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Source Link

Related posts

जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल, बोले– निर्दोष को एक साल से बंद रखा गया

शहीद राजीव पाण्डे वार्ड क्र. 62 से बद्री प्रसाद गुप्ता भाजपा पार्षद प्रत्याशी घोषित

मंडल और सेक्टर स्तर पर बनेगा कांग्रेस का नया ढांचा, महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी अवसर

Leave a Comment

error: Content is protected !!