रायपुर, 4 अक्टूबर (अहम आवाज़ न्यूज़): राजधानी रायपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। सिविल लाइन निवासी ज़ीशान कुरैशी का नगद रकम से भरा लिफाफा कल दिनांक 3 अक्टूबर को रास्ते में गुम हो गया।
जानकारी के अनुसार, कुरैशी बैरन बाज़ार, फरिश्ता अपार्टमेंट, पेंशन बाड़ा और टैगौर नगर के रास्ते से होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में किसी स्थान पर लिफाफा गिर गया। घटना के बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तेलीबांधा थाना रायपुर में दी।
ज़ीशान कुरैशी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को यह लिफाफा मिले तो कृपया उसे उन्हें लौटा दें। उन्होंने बताया कि लिफाफा लौटाने वाले व्यक्ति को उचित नगद इनाम दिया जाएगा।
संपर्क सूत्र:
📞 70009 72226
ज़ीशान कुरैशी
निवासी: सिविल लाइन, रायपुर (छ.ग.)
