अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ख़ुद को ‘वेनेज़ुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’ बताया है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपनी एक फ़ोटो पोस्ट की है, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ पदनाम “वेनेज़ुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति” लिखा है.
अमेरिका ने बीती 3 जनवरी को वेनेज़ुएला पर कार्रवाई करते हुए देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस के साथ ‘पकड़’ लिया था.
मादुरो के ख़िलाफ़ हथियार और ड्रग्स की तस्करी के आरोप में अमेरिका में मुक़दमा चलाया जा रहा है.
वहीं वेनेज़ुएला की उप राष्ट्रपति रही डेल्सी रोड्रिगेज़ कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाई गई हैं
