हर साल की तरह इस भी बड़े ही शानो शौक़त के साथ हुजूर गरीब नवाज़ सरकार 814 उर्स के मुबारक मौके पर सज्जादा नशीन सैय्यद तारीक अहमद चिश्ती खादिम साहब की सरपरस्ती में जायरीने ख्वाजा के लिए आशिक ए गरीब नवाज़ की जानिब से नियाज़ (आम लंगर) का ख़ास इंतेज़ाम मोइनिया गेस्ट हाऊस खादिम मोहल्ला अजमेर शरीफ में रखा गया है
अजमेर शरीफ आने वाले जायरीन शिरकत फरमाकर हमें ख़िदमत का मौका दें दुवाओं में याद रखें।
नोट
माहे रज़्ज़ब की 1 तारीख से
माहे रज़्जब की 9 तारीख तक
बड़े कुल शरीफ तक किया जायेगा
वक्त –
दोपहर – 1 बजे से 3:30 बजें
रात – 7:30 बजें से 11 बजे तक
मिनजानिब
आशिक ए ख्वाजा गरीब नवाज़दुवाओं का तलबगार
पते तक पहुंचने के लिए लिंक पर क्लिक करें –
https://www.google.com/maps?q=26.4562471,74.6303947&z=17&hl=en
