छत्तीसगढ़रायगढ

रायगढ़ : NRVS प्लांट में जोरदार ब्लास्ट, 3 मजदूर झुलसे, एक गंभीर

रायगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तराईमाल स्थित एनआरवीएस (NRVS) प्लांट में सुबह करीब 7 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना भीषण था कि प्लांट के अंदर काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में तीन मजदूर झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, प्लांट के फार्नेस में लोहे को गलाने का काम चल रहा था। रोज की तरह मजदूर अपनी ड्यूटी पर थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ। विस्फोट इतना अचानक हुआ कि मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दूर-दूर तक घना धुआं फैल गया।

घायलों को तत्काल इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे मजदूर रामनारायण यादव (40 वर्ष), निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए प्लांट को सील कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।

स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source Link

Related posts

आधार डेटा पर ऑनलाइन हैकथॉन : छात्रों के पास दो लाख रुपये जीतने का मौका

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुरुघासी दास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

राज्य स्थापना दिवस 2025 : सभी जिलों में आयोजित होंगे कार्यक्रम, मुख्य अतिथियों की सूची जारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!