देश

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, EPF पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी

केंद्र सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.25 फीसदी सालाना ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। इससे देशभर में 7 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और उनके PF खातों में ब्याज के रूप में मोटी रकम जमा होगी।

श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि वित्त मंत्रालय ने EPF पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को अपनी मंजूरी दे दी है। यह वही दर है, जिसका ऐलान ईपीएफओ (EPFO) ने 28 फरवरी 2025 को किया था। उस समय ईपीएफओ ने पिछली बार की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला लिया था। अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद यह ब्याज दर आधिकारिक रूप से लागू हो गई है।

जल्द खातों में आएगी ब्याज की रकम

श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ को इस संबंध में पत्र भेज दिया है। अब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तय की गई 8.25% ब्याज दर के अनुसार ब्याज की रकम देशभर के 7 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों के अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।

पिछले साल भी यही रही थी ब्याज दर

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भी सरकार ने EPF पर 8.25% की ब्याज दर दी थी। इस बार भी इसे बरकरार रखा गया है, जिससे कर्मचारियों को राहत मिली है। EPF पर मिलने वाला यह ब्याज कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड में इजाफा करेगा।

Source Link

Related posts

कोल्ड्रिफ सीरप कंपनी का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार, चेन्नई में एमपी पुलिस का एक्शन

इंडिगो की 100 से ज़्यादा फ़्लाइट कैंसिल होने और दर्जनों फ़्लाइट घंटों लेट होने से यात्री नाराज़, पायलटों की कमी बताई जा रही है वजह

BJP विधायक टी राजा सिंह पर मेटा की बड़ी कार्रवाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!