देश

सरकार का बड़ा कदम : अब इन मोबाइल नंबर्स पर नहीं चलेगा UPI

अगर आप Paytm, PhonePe या Google Pay जैसे UPI ऐप्स से रोजाना पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार ने बढ़ते डिजिटल पेमेंट फ्रॉड को रोकने के लिए एक नया सिस्टम लागू किया है। इसके तहत संदिग्ध माने गए कुछ मोबाइल नंबरों पर UPI ट्रांजैक्शन ब्लॉक कर दिया जाएगा।

क्यों लिया गया यह फैसला?
सरकार को हाल के महीनों में साइबर फ्रॉड, फर्जी QR कोड, और झूठे KYC डिटेल्स से जुड़े मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनके खाते से बिना अनुमति के पैसे कट रहे हैं। इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने एक रिस्क-बेस्ड सिस्टम लॉन्च किया है।

कौन से नंबर हैं निशाने पर?
जिन नंबरों पर बार-बार साइबर फ्रॉड की शिकायतें मिली हैं
जिनका बार-बार SIM या डिवाइस बदला गया है
जिनके KYC डिटेल्स फर्जी या अधूरे हैं
जिनके ट्रांजैक्शन पैटर्न में अनियमितता है
बार-बार OTP या UPI PIN फेल होने वाले नंबर

इन मोबाइल नंबरों को Medium, High या Very High Risk कैटेगरी में डाला जाएगा और इन पर UPI सेवा सीमित या पूरी तरह बंद की जा सकती है।

किन ऐप्स पर पड़ेगा असर?
Paytm, PhonePe, Google Pay और देश के ज्यादातर बैंक इस नए सिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं। चूंकि देश में 90% से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर होते हैं, इसका असर करोड़ों यूजर्स पर पड़ सकता है।

यूजर्स को क्या करना चाहिए?
सुनिश्चित करें कि आपकी KYC जानकारी पूरी और सही हो
एक ही मोबाइल और SIM का बार-बार दुरुपयोग न करें
किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन न करें
अपने नंबर पर आए किसी भी साइबर शिकायत की जानकारी पुलिस या बैंक को दें

सरकार का यह कदम UPI सिस्टम को ज्यादा सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला है। अगर आपका नंबर सुरक्षित है और व्यवहार सामान्य है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।

 

Source Link

Related posts

5-7 साल के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी, UIDAI ने पेरेंट्स को भेजे अलर्ट SMS

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दिया

इंडिगो की 100 से ज़्यादा फ़्लाइट कैंसिल होने और दर्जनों फ़्लाइट घंटों लेट होने से यात्री नाराज़, पायलटों की कमी बताई जा रही है वजह

Leave a Comment

error: Content is protected !!