राजनीति

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाली सद्भावना रैली, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के निकट हुए आतंकी हमले के विरोध में आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा एक सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व मोर्चा जिला अध्यक्ष अब्दुल नासिर खान ने किया।

इस दौरान रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने काली पट्टियां बांधकर और काले फुगे छोड़कर आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज किया। साथ ही, दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में शहीद हुए 27 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मख्मूर खान, प्रदेश कार्यालय प्रभारी रेहाना खान, मिर्जा साजिद पठान, जिला महामंत्री इमरान अशरफी, जिला मंत्री मोज़्ज़म मेमन, जिला उपाध्यक्ष आमिर बेग, जिला सोशल मीडिया प्रभारी इसराइल शेख सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फारूक भाई, कासम भाई, आरिफ नियाज़ी, वसीम आफरीदी, शेख युनूस, यूजर कुरैशी, आबाद बाजी, शेख महमूद राजा भाई और इम्तियाज खान ने भी इस प्रदर्शन में सहभागिता निभाई और एकजुटता का संदेश दिया ।

Related posts

भूपेश-चैतन्य को सुप्रीम कोर्ट से झटका : याचिका पर सुनवाई से इनकार, हाईकोर्ट जाने की सलाह

राजीव गांधी वार्ड से कांग्रेस के फहीम शेख का दमदार दांव, विकास को बनाया मुद्दा

गुजरात : भूपेंद्र सरकार के सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा : कल सुबह 11.30 बजे शपथ लेगा नया मंत्रिमंडल

Leave a Comment

error: Content is protected !!