छत्तीसगढ़देश

ईद से पहले देशभर के मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटेगी भाजपा

मुसलमानों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस बार ईद के मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों को फेस्टिवल किट बांट रही है।

इस किट में कपड़ों के अलावा खाने-पीने का सामान भी है। ये किट मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी।

बीजेपी ने इस किट का नाम ‘सौगात-ए-मोदी’ किट रखा है।

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने कहा, “हमने आज दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में ये किट बांटी हैं। बीजेपी ईद से पहले देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में ये किट बांट रही है।”

यासिर जिलानी के मुताबिक, बीजेपी ने देशभर में 32 हजार कार्यकर्ताओं की पहचान की है, जिन्हें 100-100 गरीब परिवारों की पहचान कर उन तक ये किट पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है।

यासिर जिलानी कहते हैं, “हम ईद से पहले देश के 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों तक ये किट पहुंचाना चाहते हैं।”

यासिर कहते हैं, “दूसरी पार्टियाँ इफ्तार पार्टियों का आयोजन करके मुसलमानों को धोखा देती हैं, हम ईद के मौके पर लोगों को ये किट दे रहे हैं ताकि वे अपना त्यौहार खुशी से मना सकें।”

यासिर जिलानी के मुताबिक, भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने यह अभियान शुरू किया है और इस अभियान के तहत जैन, पारसी और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के त्यौहारों पर भी इसी तरह की किट बांटी जाएंगी।

 

Source Link

Related posts

टाटा मेमोरियल अस्पताल में होगा सलमान की जैकेट का चैरिटी ऑक्शन

ऑपरेशन सिंधु : 290 भारतीयों को लेकर वापस लौटी तीसरी स्पेशल फ्लाइट

105.14 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीदी, बिचौलियों, फर्जीवाड़े करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- साय

Leave a Comment

error: Content is protected !!