
कोरबा में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में बड़ा भूचाल आया है। पार्टी के ही पार्षदों ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके करीबी सहयोगी बद्री अग्रवाल के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामला एक वायरल ऑडियो से जुड़ा है, जिसमें मंत्री लखनलाल देवांगन और भाजपा के अन्य नेताओं के खिलाफ साजिश रचने और पार्षदों को प्रलोभन देने की बात सामने आई है।
नगर निगम सभापति पद पर अधिकृत प्रत्याशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल परास्त हो गए थे। उनकी जगह भाजपा से ही जुड़े नूतन सिंह ठाकुर को पार्षदों ने बहुमत से जिता दिया था। इसके बाद ठाकुर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के कथित ऑडियो के सार्वजनिक होने के नए सिरे से बवाल मचा हुआ है।
इस ऑडियो में दोनों नेताओं को भाजपा के ही कुछ पार्षदों को पैसे का लालच देकर मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ बयान देने के लिए उकसाते हुए सुना जा सकता है।
इस खुलासे के बाद भाजपा के कई पार्षदों ने खुलकर इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इन्हें पार्टी से निष्कासित करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अधिकृत प्रत्याशी की हार को लेकर भाजपा ने एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। इस कमेटी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि रजनीश सिंह और श्रीनिवास राव को सदस्य बनाया गया है।
कमेटी को सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। ऑडियो मे सुनाई दे रहा है कि पार्षदों से कमेटी के सामने इस तरह से बयान देना है कि देवांगन को मंत्री पद से हटाया जा सके।
इधर भाजपा ने कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पहले ही निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने मंत्री लखनलाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नूतन सिंह ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे।
कथित ऑडियो सामने आने के बाद भाजपा के कई पार्षद देर रात सिविल लाइन थाना, रामपुर पहुंचे और हितानंद व बद्री अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।
पार्षदों का आरोप है कि इन दोनों नेताओं ने मंत्री लखनलाल देवांगन और भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ झूठे बयान दिलवाने की योजना बनाई थी।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, भाजपा पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो वे थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे।
