छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा के मेयर, अध्यक्ष प्रत्याशी इस माह के अंत तक होंगे घोषित

भाजपा में नगरीय निकाय टिकट को हलचल शुरू हो गई है। सभी मंडलों को 22, और 23 तारीख को तीन-तीन का नाम पैनल तैयार कर जिले को भेजने के लिए कहा गया है। नगर निगमों के मेयर का पैनल तक तैयार करने के लिए समय सीमा तय की गई है।

नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है, लेकिन भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रत्याशी चयन के लिए प्रक्रिया भी तय कर दी है।

सभी मंडलों की समितियों को अपने वार्डों के पार्षद दावेदारों का पैनल तैयार करने के लिए कहा गया है। मंडल की समिति में अध्यक्ष, और महामंत्री के अलावा उस मंडल के वार्डों में रहने वाले जिले, और प्रदेश के पदाधिकारी रहेंगे।

मंडल की कमेटी 22, और 23 तारीख को बैठक कर जिले को भेजेगी, और फिर संभागीय समिति निगम, और नगर पालिका के वार्ड पार्षदों के अलावा नगर पंचायतों के अध्यक्ष के प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।

मेयर के दावेदारों का पैनल 27 तारीख तक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पैनल संभागीय समिति तैयार करेगी, और फिर प्रदेश की चुनाव समिति को भेजेगी। इस माह के अंत तक मेयर के अलावा नगर पालिकाओं के अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

Source Link

Related posts

छाती में लगी गोली दिल के दाएं वेंट्रिकल में जा धँसी, अम्बेडकर अस्पताल की टीम ने सफलतापूर्वक निकाला

बारनवापारा में बाघ की दस्तक से हड़कंप, वन विभाग अलर्ट पर

मुफ्ती मोहम्मद अली फारूकी साहब की तदफीन की जगह में तब्दीली

Leave a Comment

error: Content is protected !!