छत्तीसगढ़भिलाई

बोरे में मिली महिला की लाश का खुलासा, लीव-इन पार्टनर समेत तीन गिरफ्तार

भिलाई – अज्ञात महिला की पहचान एवं आरोपी की पहचान हेतु विशेष टीम गठित किया जाकर जल्द से जल्द प्रकरण को सुलझाने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में टीम द्वारा अज्ञात महिला की पहचान कार्यवाही व आरोपियों की पतासाजी में लग गई थी। सीसीटीवी फुटेज खगालने तथा टेक्नीकल टीम भी अपने कुशल कार्यों में लगी थी।

स्थानीय समाचार पत्रों एवं Social Media में अज्ञात महिला के शव की खबर भी आ चुकी थी। इसी खबर से कृष्णा नगर सुपेला निवात्ती आमरौतिन पति योगेश निर्मलकर दिनांक 17/12/2025 को थाना सुपेला पहुंचे। मृतिका की फोटो गोदना चुड़ियों, देखकर प्राथमिक तौर पर मृतिका को आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में पहचान किया गया एवं मेडीकल कालेज कचान्दूर में शव को सुपुर्दनामें में लेकर अन्त्येष्टि किया गया यह भी बताया कि आरती इसके पहले अपने दो पतियों को छोड़ चुकी थी और बताया कि मृतिका आरती उर्फ भारती बंजारे विगत 4-5 महिनों से कोसानगर सुपेला भिलाई तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन में रह रही थी।

शराब व गुटखा खाने की आदी थी। कभी-कभी मजदूरी करने राधिका नगर जाती थी। तुला राम बंजारे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 4-5 माह पूर्व से यह आरती उर्फ भारती को अपने घर लाया था। पति पत्नि जैसे रहते थे शराब की आदि थी नशे में आरती उर्फ भारती बेकाबू हो जाती थी किसी से भी वाद विवाद करती थी। कही भी पड़े रहती थी आस पास के लोग इसे उलाहना देते थे मना करने पर आरती इसी से झगड़ा करती थी और अक्सर इसके जेब से पैसा निकालकर शराब पीने चली जाती थी जिससें यह काफी परेशान था।

दिनांक 5/12/2025 को यह आरती के साथ अपने घर में शराब पीया और बचा हुआ खाना खाया। इसी दौरान इसका विवाद आरती से हो गया। दोनों नशे में थे। आरती गाली गलौच हाथा पायी में उतारू हो गई थी तब यह गुससे में आरती को थप्पड़ मारकर उसका सिर, मार डालूंगा कहकर दीवार में टकराया जिससे आरती जमीन में गिर गई। कुछ देर बाद आरती के शरीर को छूकर देखा। बदन ठंडा हो गया था तब यह आरती की नाईटी को उतारा और आरती का शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक के रस्सी के बांध दिया जिससे आरती का शव छोटा हो गया था। फिर जूट एवं प्लास्टिक की बोरी में शव को सिर व पैर तरफ से डाल दिया। बोरी के उपर काला प्लास्टिक लपेट कर बांध दिया था।

आरती के पहने हुये नाईटी को घर के चुल्ले में जला दिया था। शव को घर में छुपा कर रखा था। इस घटना को अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे आटो चालक शक्ति भौयर को बताया और उन्हें लाश को ठिकाने लगाने के लिये तैयार किया फिर रात करीब तीन बजे ये तीनों शाक्ति की आटो में शव को रखे और चन्द्रा मौर्या अन्डर ब्रीज के पास नाली में फेकर वापस कोसानगर चले गये थे। इसके अगले दिन तुला राम ने अपनी माँ को अपने घर बुला लिया था।

घटना के बाद तुला रमा बंजारे ने अपने मोहल्ले में प्रचारित किया कि आरती अपने पिता का ईलाज कराने नागपुर चली गई है। इसलिये उसने अपनी माँ को कृष्णा नगर से अपने घर कोसानगर बुला लिया है। तुलाराम बंजारे पूर्व में भी हत्या और मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद घटना स्थल तुला राम के घर से घटना के साक्ष्य टूटी हुई चुड़ियों रस्सी का तुकड़ा जप्त किया गया है एवं आरोपी तुला राम बंजारे, गोवर्धन बंजारे, शाक्ति भौयर को आज दिनांक 18/12/2025 को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी :-

  • तुला राम बंजारे उम्र 33 साल कोसानगर सुपेला भिलाई
  • गोवर्धन बंजारे उम्र 28 साल कोसानगर सुपेला निलाई
  • शाक्ति भौयर उम्र 42 साल कोसानगर सुपेला भिलाई

Source link

Related posts

CRPF में भर्ती होने का मौका : सुकमा और बीजापुर जिले के लिए 300 पद पर भर्ती

छाती में लगी गोली दिल के दाएं वेंट्रिकल में जा धँसी, अम्बेडकर अस्पताल की टीम ने सफलतापूर्वक निकाला

मंडल और सेक्टर स्तर पर बनेगा कांग्रेस का नया ढांचा, महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी अवसर

Leave a Comment

error: Content is protected !!