सलीम अंसारी ( छत्तीसगढ़ी सिनेमा आर्टिस्ट ) रायपुर वाले का इन्तेकाल हो गया है ।
अलीम अंसारी (फोटोग्राफर) के वालिद (पिता )
इनकी मैय्यत तारीख-31 अक्टूबर 2025 दिन – जुमा ( शुक्रवार ) वक्त – दिन में 3 बजें
मैय्यत इनके मकान :- भाटागांव , रायपुर से मौदहापारा कब्रस्तान ले जायेगे ।
जनाज़े की नमाज़ बाद नमाज असर मौदहापारा कब्रस्तान में अदा की जाएगी
घर वालो का नंबर – 7470303021
सलीम अंसारी ने छत्तीसगढ़ सिनेमा में अपनी अदाकारी और कलाकारी से खास पहचान बनाई।
सलीम अंसारी ने अपने लंबे और समर्पित अभिनय करियर में सैकड़ों छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम किया। उनके निधन से फिल्म और कला जगत में शोक की लहर है।
सलीम अंसारी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और बाद में एल्बम और फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी हर फिल्म चाहे वह छत्तीसगढ़ी हो या भोजपुरी दर्शकों द्वारा सराही गई।
उनकी सहज अभिनय शैली हास्य से भरे संवाद और विनम्र व्यक्तित्व ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया।
