छत्तीसगढ़रायपुर

नए साल से पहले रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आगामी नववर्ष को ध्यान में रखते हुए शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर 28 दिसंबर 2025 की रात्रि एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग एवं आकस्मिक चेकिंग की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने देवारडेरा, बीएसयूपी कॉलोनी सहित विभिन्न बस्तियों में चेकिंग अभियान चलाया।

कोतवाली थाना क्षेत्र में फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीबाड़ी स्थित गांधी नगर में चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ फरार हिस्ट्रीशीटर रवि साहू (42 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 94 पौवा अंग्रेजी शराब (कीमत ₹12,200) जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 358/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी पूर्व में भी आबकारी एवं जुआ अधिनियम के प्रकरणों में फरार चल रहा था।

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दो आरोपी पकड़े गए

थाना तेलीबांधा क्षेत्र के देवारपारा में चेकिंग के दौरान अवैध शराब बिक्री करते हुए विशाल यादव उर्फ गंगा (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 63 पौवा अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम सहित कुल ₹8,100 की सामग्री जब्त की गई।

इसी क्षेत्र में एक अन्य आरोपी सूरज यादव (21 वर्ष) को 65 पौवा देशी शराब (कीमत ₹6,500) के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए।

मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक और गिरफ्तारी

थाना मौदहापारा क्षेत्र के रजबंधा मैदान के पास चेकिंग के दौरान फिरोज खान (52 वर्ष) को अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 24 बीयर, 25 पौवा अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम सहित कुल ₹8,200 की सामग्री जब्त की गई। इस संबंध में थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 274/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रवि साहू, उम्र 42 वर्ष, निवासी गांधी नगर, थाना सिटी कोतवाली

  2. विशाल यादव उर्फ गंगा, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवारपारा, थाना तेलीबांधा

  3. सूरज यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी देवारपारा, थाना तेलीबांधा

  4. फिरोज खान, उम्र 52 वर्ष, निवासी मौदहापारा, थाना मौदहापारा

Source link

Related posts

रायपुर-राजिम मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ : यात्रियों को बड़ी सौगात

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के चौथी बार अध्यक्ष बने प्रीतपाल बेलचंदन का सेलूद शाखा के प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ISEI एक्सीलेंस प्रोग्राम’ का आयोजन

Leave a Comment

error: Content is protected !!