देश

युद्ध विराम के बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद विपक्षी नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में लिखा कि – भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं विपक्ष के सर्वसम्मत अनुरोध को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाना चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा कि- राहुल गांधी ने लिखा, “मैं विपक्ष की सर्वसम्मत अपील को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए. लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम पर चर्चा करना बहुत महत्वपूर्ण है, जिसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी.

यह आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने का भी अवसर होगा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और जल्द ही इस पर पहल करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा, “आपको याद होगा कि 28 अप्रैल 2025 को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने मिलकर आपसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की थी.

अब जब ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम की घोषणा हो चुकी है, तो सभी विपक्षी दलों ने एक स्वर में संसद का विशेष सत्र फिर से बुलाने का अनुरोध किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता के नाते मैं यह अपील आप तक पहुंचा रहा हूं।

Source Link

Related posts

बैंक का लोन चुकाया-NOC भी मिला, डिफॉल्टर घोषित करने पर झाड़ू लेकर बैंक पहुंच गई महिला कस्टमर

जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दी, केवल 14 संशोधनों पर सहमति

हिमाचल प्रदेश के मंडी में फिर से फटा बादल, कई घर और गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Leave a Comment

error: Content is protected !!