बिलासपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 29 जुलाई को कांग्रेस भवन में संगठन सृजन को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में जिला प्रभारी और विधायक उमेश पटेल, अन्य कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, ब्लॉक प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, समन्वयक और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। संचालन प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया और आभार ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने जताया।
बैठक में उमेश पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में मण्डल और सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदला जाएगा और “एक व्यक्ति एक पद” की नीति लागू होगी। साथ ही 50% पद महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी को और 50% पद युवाओं को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उदयपुर संकल्प शिविर के प्रस्ताव अनुसार कमेटियों का गठन किया जाएगा ताकि संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत हो।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि शहर को पहले 8 मण्डल और 44 सेक्टर में बांटा गया था, अब पुनर्गठन होगा। ब्लॉक अध्यक्ष और प्रभारी आपसी तालमेल से नई कमेटियां बनाएंगे।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि अब बूथों की संख्या बढ़ी है, इसलिए पंचायतों को जोड़कर नया क्षेत्र विभाजन किया जाएगा। लगभग 25–30 बूथों पर एक मण्डल और 5–10 बूथों पर एक सेक्टर बनाया जाएगा।
इस मौके पर रतनपुर, बेलतरा, मस्तूरी, तखतपुर और सकरी क्षेत्र के लिए समन्वयक और प्रभारियों की नियुक्ति की गई। कोटा और मस्तूरी विधायक ने भी अपने क्षेत्रों में जल्द मण्डल-सेक्टर गठन की बात कही।
बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व पदाधिकारी, पार्षद, महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
