देश

2 घंटे ठप रही IRCTC की वेबसाइट, कहीं यह साइबर अटैक तो नहीं ?

IRCTC की वेबसाइट सोमवार सुबह ही ठप हो गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही IRCTC की साइट ठप है।

IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज मिल रहा है फिलहाल मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी। कई यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर आउटेज को लेकर शिकायतें की हैं। हालांकि वेबसाइट पर बुकिंग अब चालू हो गई है लेकिन साइट अभी भी बहुत स्लो चल रही है।

जानकारी के अनुसार वेबसाइट आज सुबह 10 बजे के पहले से ही डाउन रही और साइट पर जाने पर मेंटेनेंस का ही मैसेज मिल रहा था। रेलवे या IRCTC की ओर से कोई बयान आया है आखिर वेबसाइट डाउन क्यों है। सुबह 10-11 बजे के बीच तत्काल टिकट की बुकिंग होती है। IRCTC के एप और मोबाइल दोनों में दिक्कत आई। यूजर्स एप भी ओपन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि साइट ओपन होने के बाद मेंटेनेंस का मैसैज मिल रहा था।

डाउनडिटेक्टर ने भी वेबसाइट के आउटेज की पुष्टि की है। IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद एक्स पर TATKAL और IRCTC दोनों कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कहीं यह साइबर अटैक तो नहीं है।

Source Link

Related posts

ED ने धन शोधन से जुड़े मामले में अभिनेता महेश बाबू को तलब किया

सलमान खान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री का विवादित बयान

Leave a Comment

error: Content is protected !!