नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है।
दोनों टीमें रांची से सीधे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैन्स पहुंच गए थे। सुरक्षा कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में मेफेयर होटल तक पहुंचाया।
दोनों टीमों की प्रैक्टिस कल
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 दिसंबर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर अभ्यास करेगी। भारतीय टीम शाम 5 बजकर 30 मिनट से नेट सेशन में उतरेगी। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से लग्जरी बसें पहले ही रायपुर पहुंच चुकी हैं।
स्टेडियम में तैयारियां लगभग पूरी हैं। करीब 70 प्रतिशत काम निपट चुका है और बाकी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। दर्शकों की बैठने की व्यवस्था सुधारने के लिए टूटी कुर्सियों को बदला गया है। पूरे परिसर में पेंट का काम पूरा कर स्टेडियम को नया लुक दिया गया है।
सुरक्षा बढ़ी, मैदान तक पहुंचना नामुमकिन
पिछले वनडे में एक दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित शर्मा तक पहुंच गया था जिसे गंभीर चूक माना गया था। इस बार सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। स्टेडियम की जालियों की ऊंचाई बढ़ाई गई है ताकि कोई दर्शक मैदान में न कूद सके। मैदान के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे। पेन, पानी की बोतल और खाने पीने की वस्तुओं को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों को समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है क्योंकि मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा।
खिलाड़ियों के लिए खास मेन्यु तैयार
टीमों के लिए खानपान की व्यवस्था भी विशेष रखी गई है। टीम इंडिया के लिए अलग अलग राज्यों के व्यंजन रखे गए हैं जिनमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवान भी शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए विदेशी मेन्यु तैयार किया गया है। दोनों टीमों के लिए खास न्यूट्रीशियन डाइट लिस्ट के अनुसार खाना बनाया जाएगा। मैच के दिन भोजन सीधे होटल से स्टेडियम पहुंचाया जाएगा ताकि स्वाद और फिटनेस दोनों में एकरूपता बनी रहे।
