राजनीति

हमर अस्पताल के शीघ्र शुभारंभ की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन शहीद राजीव पांडे वार्डवासियों ने जताई नाराजगी, उग्र आंदोलन की चेतावनी

रायपुर। शहीद राजीव पांडे वार्ड, संजय नगर में 6 माह पूर्व बनकर तैयार हुए हमर अस्पताल का अब तक शुभारंभ नहीं हो पाने पर वार्डवासियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है।

इसको लेकर वार्ड के सैकड़ों नागरिकों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने रायपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल को शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि यह अस्पताल गरीबों और असहायों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित हो सकता है, लेकिन राजनीतिक उदासीनता के चलते अब तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ। वार्ड पार्षद जो स्वयं जोन अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने भी इस दिशा में कोई सक्रियता नहीं दिखाई है।

शहर जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास और वार्ड अध्यक्ष अनीश मनिहार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द से जल्द अस्पताल शुरू नहीं किया गया, तो वार्डवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित दास, हामिद सानु रज़ा, प्रदीप तिवारी, नूरजहां, नजमा, राहत, राहुल गुप्ता, अमीन ख़ान, भूपेन्द्र साहू, राहुल धनगर, देवराज चौहान, ममता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद थे ।

Related posts

छत्तीसगढ़ की 11 पार्टियों का पंजीयन रद्द, चुनाव आयोग ने दी 30 दिन की मोहलत

ED की चार्जशीट के खिलाफ सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता, केंद्र पर बदले की राजनीति लगाया आरोप

देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे, बीजेपी ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना

Leave a Comment

error: Content is protected !!