जांजगीर-चांपा से बड़ी खबर है।जिला पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा जिले में जब्त किए गए 61 लाख रुपये से अधिक के अवैध मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया गया है। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर-चांपा के साथ मिलकर आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को यह कार्रवाई की गई।
चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (PIL) के प्लांट की भट्ठी (फर्नेस) में अवैध मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया।
इस दौरान जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों से जब्त किए गए
115 किलो 452 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 57 लाख 50 हजार रुपये, 35 हजार 833 नग नशीली टेबलेट, कीमत 3 लाख 40 हजार रुपये और 616 नग नशीली सिरप, कीमत लगभग 47 हजार 608 रुपये का नष्टीकरण किया गया।
पुलिस के अनुसार इन सभी प्रकरणों का न्यायालयीन निराकरण हो चुका था, जिसके बाद नियमों के तहत नष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।
जिला पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
