बिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़

फर्नीचर कारखाना के केमिकल टैंक में लगी आग, दो की मौत

बिलासपुर। सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर कारखाना में मंगलवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। कारखाना परिसर में रखे केमिकल टैंक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे कारखाना में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कारखाना मैनेजर और एक श्रमिक की झुलसकर मौत हो गई, जबकि समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने का आरोप भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में मित्तल फर्नीचर नाम से कारखाना संचालित है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कारखाना के एक हिस्से में रखे केमिकल टैंक में आग लग गई। बताया जाता है कि वहां तारपीन तेल सहित अन्य ज्वलनशील केमिकल बड़ी मात्रा में संग्रहित थे।

आग लगते ही लपटें भड़क उठीं और वहां काम कर रहे श्रमिक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान कारखाना मैनेजर रितेश शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्हें जानकारी मिली कि एक श्रमिक अभिजीत सूर्यवंशी आग के बीच फंसा हुआ है। मैनेजर ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तभी एक केमिकल टैंक में विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से मैनेजर गंभीर रूप से झुलस गया। वह किसी तरह कारखाना परिसर से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचा।

यहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। इसके बाद झुलसे मैनेजर को एक आटो से अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, आग के बीच फंसे श्रमिक अभिजीत सूर्यवंशी को बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तीन दमकल वाहनों के साथ पहुंची टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

बार-बार हो रहे विस्फोट के कारण दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम तक आग बुझाने का काम चलता रहा। विस्फोट की आवाजों से आसपास के कारखानों में काम कर रहे लोग भी सहमे रहे। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि कारखाना में केमिकल रखने वाले हिस्से के बिजली बोर्ड में पिछले एक सप्ताह से स्पार्किंग हो रही थी।

इसकी शिकायत प्रबंधन से की गई थी, लेकिन समय रहते सुधार नहीं कराया गया। मंगलवार को बिजली बोर्ड में हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी के कारण आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद कारखाना मालिक के मौके पर नहीं पहुंचने से श्रमिकों में आक्रोश भी देखने को मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक श्रमिक अभिजीत के परिजन मौके पर पहुंच गए। देर शाम मौत की पुष्टि होते ही परिजन बिलखने लगे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और लापरवाही की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Source link

Related posts

मारपीट की शिकायत पर नहीं की कार्रवाई, अब थाना प्रभारी पर होगा जुर्म दर्ज

छत पर बैठे नाबालिग को समझाइश देना पड़ा महंगा

फर्जी अफसरों का गिरोह गिरफ्तार : फर्जी आबकारी पुलिस बनकर वसूले हजारों रूपए

Leave a Comment

error: Content is protected !!