बिलासपुर। हाईटेक बस स्टैंड के सामने रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आटो चालक और उसके साथियों ने बस सर्विस के मैनेजर से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर आरोपियों ने बस मैनेजर के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना में मैनेजर को गंभीर चोटें आई हैं। घायल की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिफरा स्थित अभिलाषा परिसर में रहने वाले अनुराग सिंह रामदूत बस सर्विस में कार्यालय मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रविवार की सुबह वे अयोध्या से दुर्ग जाने वाली बस का हिसाब-किताब लेने के लिए हाईटेक बस स्टैंड पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद आटो चालक राजू राजपूत, मोनू बेग और पप्पू शास्त्री ने उनसे शराब पीने के लिए रुपये मांगे।
अनुराग सिंह द्वारा रुपये देने से इंकार करने पर आरोपी आटो चालक और उसके साथियों ने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर बस मैनेजर पर लाठी-डंडों और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपियों ने मैनेजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। मारपीट के दौरान आसपास खड़े लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, तब जाकर आरोपी वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद घायल अनुराग सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने सिरगिट्टी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि मारपीट की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
