रायपुर। गरीब नवाज़ मस्जिद, संजय नगर रायपुर के बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणाम आज घोषित हुए, जिसमें मोहल्ले की जनता ने भारी समर्थन देते हुए सैय्यद मोहम्मद अली (भोला भाई) को नया मुतवल्ली चुना है। चुनाव के शुरूआती दौर से ही मोहल्लेवासियों के बीच परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही थी, जो आज एक निर्णायक जीत में बदल गई।
चुनाव के दौरान मोहल्ले के बुज़ुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी ने एकमत होकर कहा था कि मस्जिद की तरक्की, पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन के लिए एक योग्य, ईमानदार और सेवाभावी शख्सियत की आवश्यकता है। मोहल्ले की जनता के अनुसार यह ज़िम्मेदारी निभाने के लिए सैय्यद मोहम्मद अली (भोला भाई) सबसे उपयुक्त उम्मीदवार साबित हुए।
मोहल्लेवासियों ने कहा,
“भोला भाई ” हमेशा से मस्जिद और मोहल्ले की सेवा में आगे रहे हैं। मस्जिद के सुधार, सफ़ाई व्यवस्था, बच्चों की दीनी तालीम और मोहल्ले के सामाजिक कार्यों में उनका योगदान सबके सामने है। हमें पूरा यक़ीन है कि उनके नेतृत्व में गरीब नवाज़ मस्जिद में नई रौशनियाँ और तरक्की आएगी।”
मतगणना के बाद परिणाम घोषित हुआ तो माहौल खुशी से गूंज उठा। समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया और दुआ की कि नया प्रबंधन मस्जिद की बेहतरी और मोहल्ले की एकता को और मज़बूती दे।
सैय्यद मोहम्मद अली (भोला भाई) ने जीत के बाद कहा—
“यह जीत मेरी नहीं, पूरे मोहल्ले की है। मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मस्जिद की सेवा मेरे लिए इबादत है, और मैं बिना भेदभाव हर जमाती की आवाज़ सुनकर काम करूंगा।”
हज़रत गरीब नवाज़ मस्जिद संजय नगर रायपुर का यह चुनाव न सिर्फ परिवर्तन की मिसाल बना, बल्कि नई सोच, नए विज़न और मोहल्ले की एकजुटता का प्रतीक भी साबित हुआ।
