बिलासपुर

बिलासपुर गोलीकांड : कांग्रेस नेता की हत्या की साजिश नाकाम, 7 शूटर गिरफ्तार

बिलासपुर : राजनीतिक वर्चस्व और जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस नेता व जनपद उपाध्यक्ष नीतेश सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कांग्रेस के निष्कासित नेता विश्वजीत अनंत मुख्य साजिशकर्ता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 5 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस, 13 खाली खोखे, 10 बुलेट और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

यह घटना 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे मस्तूरी मेन रोड पर हुई थी। आरोपियों ने दो मोटरसाइकिलों से पहुंचकर नीतेश सिंह और उनके साथियों पर गोलियां चलाईं। इस हमले में उनके सहयोगी राजू सिंह और चंद्रभान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद गठित एसीसीयू (साइबर सेल) और थाना मस्तूरी की संयुक्त टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सभी हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की।

पुलिस जांच में सामने आया है कि नीतेश सिंह और विश्वजीत अनंत के बीच मस्तूरी क्षेत्र में जमीन के क्रय-विक्रय और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। दो साल पहले नीतेश सिंह और उनके साथियों ने श्रीकांत वर्मा मार्ग पर विश्वजीत पर लाठी-डंडों से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में नीतेश सिंह पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था। उसी रंजिश के चलते विश्वजीत ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर नीतेश की हत्या की योजना बनाई।

पहला प्रयास 25 अक्टूबर को किया गया था, लेकिन असफल रहा। इसके बाद 28 अक्टूबर को हमले को अंजाम दिया गया। विवेचना में यह भी पता चला है कि तारकेश्वर पाटले ने विश्वजीत को एक लाख रुपये नकद दिए थे, जो आरोपियों में बांटे गए। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में विश्वजीत अनंत (29 वर्ष), अरमान उर्फ बलमजीत अनंत (29 वर्ष), चाहत उर्फ विक्रमजीत अनंत (19 वर्ष), तीनों ग्राम मोहतरा के, मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस (29 वर्ष), भारतीय नगर, बिलासपुर, मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू (22 वर्ष), अटल आवास, कोनी तथा विधि से संघर्षरत दो किशोर शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5) बीएनएस, 25 और 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों के शेष सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है।

Source Link

Related posts

कार का दरवाज़ा खुलते ही टकराई बाइक, हादसे में एक की मौत

शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो बस मैनेजर की कर दी पिटाई

छत पर बैठे नाबालिग को समझाइश देना पड़ा महंगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!