देश

अभिनेता सैफ अली खान पर अटैक के बाद पुलिस ने जारी किया अधिकारी बयान, चोरी के इरादे से घर में घुसे थे हमलावर

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है. जिस हमले में सैफ अली खान  जख्मी हो गए हैं. जिनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी चल रहा है. अभिनेता सैफ पर हमला होने के बाद उनकी टीम ने अधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में बताया गया कि  चोरी के इरादे से चोर घर में घुसे थे. लेकिन पकड़े जाने पर हाथापाई के दौरान हमलवारों ने सैफ खान पर हमला कर दिया. जिसमें वे घायल हो गए. उनकी पीठ पर चाकू लगने की बात कही जा रही है

हमले के बाद पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं हमले में करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया

पुलिस ने हमले की पुष्टि की

मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई.  फिलाहल बांद्रा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है

सैफ का घर बांद्रा के पॉश इलाके में

बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली हैं.

Source Link

Related posts

जल्द निपटा ले अपने बैंक के काम : दो दिन राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मी

ओडिशा में 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल

बैंक का लोन चुकाया-NOC भी मिला, डिफॉल्टर घोषित करने पर झाड़ू लेकर बैंक पहुंच गई महिला कस्टमर

Leave a Comment

error: Content is protected !!