January 21, 2025
रायपुर

भाठागांव बस स्टैंड के पास नशीली टेबलेट बेचते हुए युवक गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड के पास रोड किनारे एक युवक नशीली टेबलेट रखा हुआ था और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था, जिसकी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने उसे धरदबोचा और उसके पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Parveen Adv

दरअसल 24 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास रोड़ किनारे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शैयद रजा निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 699 नग नाईट्रोटेन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक क्रमांक 232/24 धारा 22सी, नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, आर. केशव सिन्हा, प्रवीण मौर्य तथा थाना टिकरापारा से उप निरीक्षक पवन पटवा, आर. तरूण नायक, सुरेश वर्मा, विदेशीराम पिस्दा, अरूण धु्रव एवं देवचंद सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Source link

Related posts

शहीद दिवस: CM भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके अमूल्य योगदान को किया याद, अमर शहीदों के बलिदान को किया नमन

ahamawaznews

CM भूपेश बघेल ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए रवाना कि चादर और देश और प्रदेश के लिए मांगी सुख, समृद्धि और खुशहाली की दुआ

ahamawaznews

आई.टी.आई. उत्तीर्ण आवेदकों के लिए 9 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प, 15 पदों पर की जाएगी भर्ती

ahamawaznews

Leave a Comment