आज दिनांक 23.01.2022 को ग्राम पंचायत सांकरा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा घुरवा और बाड़ी के तहत मुख्य कार्य पालन अधिकारी राजेंद्र पांडे जनपद पंचायत तिल्दा के मार्ग दर्शन पर ग्राम के गौठान मे कार्यरत महिला स्वा सहायता समूहों के द्वारा बिहान गौठान मेला/बाजार का आयोजन किया गया। जिसमे गांव के आस पास के गौठान स में बन रहे उत्पाद एवं जैविक सब्जियों का स्टाल लगाया गया।
जिसमे प्रमुख से सब्जियां, फ्रेश मशरूम ड्राई मशरूम, मशरूम, आचार, फिनाईल, अगरबत्ती, धनियां, मिर्च, हल्दी पाउडर लिक्विड डिटर्जेंट, साबुन, बडी, पापड, आदि ईन्स्टाल में रखा गया जिसमे ग्राम प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार यदु ग्राम सचिव सुनील कुमार शर्मा, ब्लाक प्रोजेक्त मनेजर आनंद भारद्वाज, कृषि विस्तार अधिकारी विकाश वर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक रितेश तिवारी एवं गौठान एवं गांव की महिला समुह सदस्य उपस्थित रहे।