January 15, 2025
रायपुर

शहर केे जिला मुख्यालय में घुसा जंगली तेंदुआ,सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर

WhatsApp Group Join Now

गरियाबंद । शहर के आसपास घूमने वाला हिंसक जंगली जीव तेंदुआ बीती रात जिला मुख्यालय में घूंस आया । शहर के बीच स्थित जिला अस्पताल एवं उप जेल के पास घुमंतू मवेशियों को शिकार बनाने तेंदुए ने जमकरैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै दौड़ाया है। इस घटनाक्रम की वीडियो फ़ुटेज उप जेल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। अब तेंदुए के शहर में घूंस आने की खबर से शहरवासियों में भय व्यात है।

एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय से महज पाँच किलोमीटर की दूरी पर बसे पाथरमोहन्दा गाँव में ग्रामीणों ने तेंदुआ देख कर अपने परिवार के भय के चलते तेंदुए को काफी दूर तक दौड़ाया भी था जो पहाड़ियों के बीच छिप गया था शहर मे स्थिति उपजेल और जिला अस्पताल के पास कल रात तेंदुआ देखा गया है। इस दौरान तेंदुआ मवेशियों का शिकार करने उनके पीछे भाग रहा था। जो जिला उप जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की ये हरकतें कैद हो गयी है

रात में ड्यूटी पर तैनात जेल के संतरी अमरजीत की माने तो ये रात 12 बजे के करीब का वाक्या है। जब मजरकट्टा की ओर से कुछ मवेशियों के अचानक दौड़ने की आवाजें सुनाई दी तभी संतरी ने देखा तो मवेशियों के ठीक पीछे तेंदुआ मवेशियों का शिकार करने के लिए दौड़ा रहा था। …

बाइट ….अमरजीत …सन्तरी उपजेल गरियाबंद
(पीछे जेल का दरवाजा दिख रहा है)

वही इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेंमन भी काफी चिंतित हैं क्योंकि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुआ देखे जाने से लोगों में भय व्याप्त है विशेषकर बुजुर्ग एवं बच्चों का अब घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है….

बाइट… गफ्फार मेमन…अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद
(हरे रंग का टीशर्ट पहना हुआ)

गरियाबंद वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री जे. साहू का कहना है कि जेल प्रशासन से इस संबंध में खबर आया था, विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए कल पत्थरमोहदा एवं आज उप जेल के चारों और गस्त लगातार बढ़ा दिया गया है वहीं प्रयास किया जा रहा है तेंदुए को ट्रैक करने के लिए जगह-जगह कैमरा भी लगाया गया है जिसके चलते तेंदुए को चिन्हित कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यहां पिंजरा लगाकर उसे कैद कर जगलो मे छोड़ने की भी व्यवस्था की जा सके…..

Source link

Related posts

202 पदों पर निकली वैकेंसी, 23 फरवरी से करें आवेदन,जाने आयु सीमा और योग्यता

ahamawaznews

चोरी की बाइक बेचने निकला थे 2 आरोपी, पुलिस ने मौके पर ही दबोचा

ahamawaznews

प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को मिलेगा उनका हक, अब 28 की जगह 30 दिनों की होगी रिचार्ज वैलिडिटी, TRAI का टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश

ahamawaznews

Leave a Comment