नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में जिस जगह नक्सलियों ने 5 गाड़ियों पर लगाई आग, उसी जगह चंद घण्टों बाद ही पहुंचकर एसपी ने लगाई जन चौपाल। जहां नक्सलियों ने सड़क निर्माणमें लगी वाहनों को जला दिया था उस घटनास्थल का भी एसपी शलभ सिन्हा ने निरीक्षण किया।
ग्रामीणों को एसपी श्री सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि हर हाल में यह सड़क बनकर रहेगी। दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने वाहनों को फूंका चंद घंटों बाद वहीं पर जिले के एसपी के पहुंच जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली आर भय का महौल जो बना था, वह भी कम हुआ। एसपी ने ग्रामीणों को अब पुलिस सुरक्षा में सड़क बनाने का आश्वसन दिया है।