November 8, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

वोडाफोन आइडिया बकाये ब्याज के रकम के बदले भारत सरकार को देगी 36% हिस्सेदारी, 18 फीसदी तक गिरा शेयर

WhatsApp Group Join Now

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी हिस्स्सेदारी अब वोडाफोन पीएलसी या आदित्य बिरला समूह  की नहीं बल्कि भारत सरकार के पास होगी. वोडफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ने भारत सरकार के बकाये स्पेक्ट्रम ( Spectrum) के भुगतान की किश्तों और बकाया AGR की पूरी ब्याज राशि को इक्विटी (शेयर) में बदलने पर फैसला लेते हुए इस पर अपनी मुहर लगा दी है I

वोडाफोन आइडिया  (Vodafone Idea) के बोर्ड के इस फैसले के बाद सभी शेयरधारकों की हिस्सेदारी कंपनी में घट जाएगी. इस फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया  (Vodafone Idea) में भारत सरकार की हिस्सेदारी 35.8 फीसदी होगी. वहीं कंपनी के प्रोमोटर वोडाफोन ग्रुप की हिस्सेदारी करीब 28.5 फीसदी और आदित्य बिड़ला की 17.8% रह जाएगी I

वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को सोमवार को हुई उसकी बोर्ड मीटिंग में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी है. स्पेक्ट्रम और एजीआर के बकाये पर ब्याज की कुल रकम  यानि नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV)करीब 16,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जिस पर दूरसंचार विभाग की मुहर अभी लेनी बाकी है. वोडाफोन आइडिया भारत सरकार को 10 रुपये के फेस वैल्यू पर भारत सरकार को शेयरों का आवंटन करेगी. इस पर दूरसंचार विभाग के मुहर लगने के बाद भारत सरकार की वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी 36 फीसदी के करीब होगी जो कंपनी के प्रोमोटर से ज्यादा है I

 

Source Link

Related posts

स्कूल बस ड्राइवर और ऑटो चालकों ने भी किया हड़ताल का समर्थन

ahamawaznews

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप ने रोका 34,900 करोड़ के प्रोजेक्ट का काम

ahamawaznews

दिल्ली हाईकोर्ट ने Satyendra Jain की जमानत याचिका पर ईडी से मांगा जवाब

ahamawaznews

Leave a Comment